कृषि मंत्री, सूर्य प्रताप शाही ने कोरोना से बचाव हेतु एक माह का वेतन (भत्तों सहित) मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री, श्री सूर्य प्रताप शाही ने प्रदेशवासियांे की कोरोना (कोविड-19) जैसी महामारी से रक्षा हेतु अपना एक माह का वेतन (भत्तों सहित) मा0 मुख्यमंत्री राहत कोष में प्रदान किये जाने की सहमति दी है। उन्होंने कहा कि इस राशि से सेनेटाइजेशन, दवाओं के छिड़काव, माॅस्क एवं दवाओं आदि का क्रय किया जायेगा।
     शाही ने इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी, देवरिया को प्रेषित पत्र में विधानसभा क्षेत्र पथरदेवा के अन्तर्गत आने वाले विकास खण्ड - पथरदेवा, तरकुलवा, देसही देवरिया, बैतालपुर, रामपुर कारखाना एवं गौरीबाजार के निवासियों के सैनेटाइजेशन तथा उन्हें मास्क एवं दवायें उपलब्ध कराने हेतु विधायक निधि से 20 लाख रूपये निर्गत किये जाने का अनुरोध किया है।


टिप्पणियाँ