कोरोना वायरस : साबुन, थर्मल स्कैनर, डिटॉल की कीमतों पर सरकार की पैनी नजर

नयी दिल्ली, :: उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस संकट के बीच सरकार अब साबुन, फर्श एवं हाथ की सफाई वाले क्लीनर और थर्मल स्कैनर जैसी वस्तुओं के दामों पर भी बराबर नजर रखे हुए है।


पासवान ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हम तीन और वस्तुओं - साबुन, डिटॉल और लाइजॉल जैसे फर्श एवं हाथ साफ करने के तरल क्लीनर के साथ-साथ थर्मल स्कैनर के दामों पर निगाह रखे हुए हैं, क्योंकि कोरोना वायरस संक्रमण के डर से इनकी मांग बढ़ गयी है।’’


इन वस्तुओं के मूल्यों पर देशभर में 114 स्थानों पर नजर रखी जा रही है।


उल्लेखनीय है कि सरकार आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत 22 आवश्यक वस्तुओं के मूल्यों की निगरानी करती है। हाल में इसमें चेहरे पर लगाए जाने वाले मास्क और हैंड सैनेटाइजर को भी जोड़ दिया गया।


टिप्पणियाँ