कोरोना वायरस: लदाख में 31 मार्च तक लॉकडाउन

लेह, :: कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए संघ शासित क्षेत्र लद्दाख में 31 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया गया है।


एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।


अधिकारियों ने बताया कि लॉकडाउन रविवार रात आठ बजे से प्रभावी हुआ और 31 मार्च अपराह्न छह बजे तक रहेगा।


लद्दाख में कोरोना वायरस के अब तक कुल 13 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।


आयुक्त सचिव (स्वास्थ्य) रिग्जिन सम्फेल ने यहां संवाददाताओं को बताया कि लेह और करगिल के जिला विकास आयुक्तों ने धारा 144, आपदा प्रबंधन अधिनियम और महामारी अधिनियम लागू कर दिया है जिनके तहत 31 मार्च तक लोगों को केवल आवश्यक सेवाएं ही उपलब्ध हो सकेंगी।


जनता द्वारा सहयोग करने का आग्रह करते हुए उन्होंने कहा, “हम यह सुनिश्चित करेंगे कि लॉकडाउन के दौरान उन्हें कोई असुविधा न हो।”


उन्होंने बताया कि संक्रमण के सभी संदिग्ध 16 मामलों की जांच रिपोर्ट दिल्ली से शनिवार को प्राप्त हुई जो नकारात्मक पाई गईं।


उन्होंने कहा, “एक व्यक्ति अमेरिका से लौटकर शनिवार को लेह पहुंचा था जिसमें कोविड-19 के लक्षण पाए गए थे। उसकी जांच रिपोर्ट सोमवार शाम को आने की उम्मीद है।”


सम्फेल ने बताया कि उक्त व्यक्ति के सहयात्रियों से संपर्क कर उन्हें 14 दिन के लिए घर में पृथक रहने और इस दौरान अपने परिजनों और अन्य लोगों से दूरी बनाकर रहने को कहा गया है।


उन्होंने कहा कि लेह हवाई अड्डे पर सामान्य परिचालन जारी रहेगा और दिल्ली और जम्मू से आने वाले किसी भी विमान के समय में बदलाव नहीं किया गया है। 


टिप्पणियाँ