कोरोना वायरस को मात देने के लिए लोगों ने किए शंखनाद परिवारों ने थाली तालियां बजा कर कोरोना से छेड़ी जंग।

रामपुर : प्रधानमंत्री  द्वारा पूरे देश में जनता कर्फ्यू के आवाहन के बाद पूरे देश ने जनता कर्फ्यू में अपना सहयोग दिया और लोग अपने घरों में ही रहे। प्रधानमंत्री मोदी ने 22 मार्च रविवार को सभी देशवासियों से सुबह 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक जनता के लिए जनता के द्वारा लगाए गए कर्फ्यू का आवाहन किया था, जिसके समर्थन में सभी देशवासियों ने अपना सहयोग भी दिया वहीं शाम को 5:00 बजे देश के सभी हिस्सों में लोगों ने थाली घंटी शंख और अन्य चीजों को बजा कर कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए वाइब्रेशंस उत्पन्न किए इन वाइब्रेशंस को उत्पन्न करने के पीछे पुरानी मान्यता है की ऐसे वाइब्रेशन उत्पन्न करने से इस तरह के विषाणु को खत्म किया जा सकता है इसीलिए आज पूरे देश ने घंटी शंखनाद और थाली बजाकर तरंगे उत्पन्न की। रामपुर में भी लोगों ने अपनी छतों पर पहुंचकर कुछ ऐसी ही तरंगों को उत्पन्न किया और देशवासियों से जनता कर्फ्यू में सम्मिलित रहने का आह्वान किया।

रामपुर निवासी राजीव मांगलिक की माने तो मोदी जी ने एक अच्छा कदम उठाया है और इस वायरस की चेन को तोड़ने के लिए यह कदम उठाया है सभी देशवासियों ने इसका पालन किया है सभी ने अपने आप को अपने घरों में कैद रखा है वायरस की चेन को तोड़ने की मुहिम का कार्य किया है और इस कार्य में लगे सभी सरकारी अधिकारी वॉलिंटियर्स और कर्मचारी जो इस वायरस को खत्म करने की मुहिम में लगे हैं उनका उत्साहवर्धन करने के लिए लोगों ने थाली और शंख बजाकर उनका सम्मान किया है वहीं इस का साइंटिफिक रीजन भी है थाली और शंख कि जो गुंजन होती है कहीं ना कहीं यह विषाक्त चीजों को इस तरह के वायरस को खत्म करने में सक्षम होगी ऐसा मेरा मानना है वहीं उन्होंने कहा मोदी जी योगी जी का जो भी आदेश रहेगा उसका अनुपालन में हम सभी दृढ़ संकल्प हैं।


टिप्पणियाँ