कोरोना वायरस: केरल के दो विधायक स्व-पृथक हुए

कासरगोड  ::  केरल में आईयूएमएल के दो विधायकों ने घरों में खुद को पृथक कर लिया है। दरअसल, कोरोना वायरस से संक्रमित एक प्रवासी भारतीय उनके संपर्क में आया था।


कासरगोड से विधायक एन ए नेल्लीकुन्नु 15 मार्च को एक शादी समारोह में शामिल हुए थे जहां यह एनआरआई भी मौजूद था, जो दुबई से लौटा था। वह उस वक्त भी मौजूद था जब मंचेस्वरम से विधायक एमसी कमरूद्दीन तस्वीर लिये जाने के वक्त साथ में थे।


इस बीच, स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि यह व्यक्ति 12 मार्च को कोझीकोड हवाईअड्डा पहुंचा था और यहां पहुंचने के लिए अगले दिन एक ट्रेन में सवार हुआ था।


मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बृहस्पतिवार को कहा था कि इस व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।


नेल्लीकुन्नु ने बताया कि उन्होंने घर पर ही रहने का फैसला किया है ताकि लोगों को स्व-पृथक के महत्व का संदेश दिया जा सके।


वहीं, कमरूद्दीन ने कहा कि संक्रमित व्यक्ति ने उनके साथ एक ‘सेल्फी’ ली थी। केरल में कोरोना वायरस से संक्रमण के अब तक कुल 25 मामले सामने आये हैं।


टिप्पणियाँ