लखनऊः उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु सरकार पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि जनजागरण का कार्यक्रम लगातार चलाया जा रहा है, जिसमें लोगों को सैनेटाइजेशन एवं आपस में उचित दूरी बनाये रखने के प्रति जागरूक किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित कुल 25 मामले प्रकाश में आये हैं, जिनका विभिन्न चिकित्सालयों में उपचार चल रहा है। 25 मामलों में से 08 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं।
श्री प्रसाद ने बताया कि इस बीमारी से डरने की कोई आवश्यकता नहीं है, केवल सावधान रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि वायरस टेस्टिंग केन्द्रों की संख्या 03 से बढ़ाकर 06 कर दी गयी है। आगामी दो दिनों में 02 केन्द्र और बढ़ जाएंगे, जिससे इनकी संख्या बढ़कर 08 हो जायेगी। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि 02 केन्द्र और बढ़ाकर इस संख्या को 10 तक ले जाएं।
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने कहा कि कल मा0 प्रधानमंत्री के आवाह्न पर जनता कफ्र्यू का आयोजन किया जा रहा है। मा0 मुख्यमंत्री द्वारा भी लोगों से इस दौरान घरों से बाहर न निकलने की अपील की गयी है। उन्होंने कहा कि जनता कफ्र्यू के दौरान स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास विभाग एवं पंचायत राज विभाग द्वारा सार्वजनिक स्थलों व अस्पतालों में विसंक्रमण एवं व्यापक सफाई का कार्य किया जायेगा। इसके अतिरिक्त इस अवसर पर प्रदेश के सभी चिकित्सालयों में कोरोना वायरस के उपचार का माॅकड्रिल भी किया जायेगा।
।अशफाक कायमखानी। चूरु।राजस्थान। राज्य सरकार द्वारा चूरु शहर स्थित अल्पसंख्यक छात्रावास के लिये बजट आवंटित होने के बावजूद जमीन नही होने के कारण निर्माण का मामला काफी दिनो से अटके रहने के बाद डा.खानू खान की कोशिशों से जमीन आवंटन का आदेश जारी होने से चारो तरफ खुशी का आलम देखा जा रहा है। स्थानीय नगरपरिषद ने जमीन आवंटन का प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेजकर जमीन आवंटन करने का अनुरोध किया था। लेकिन राज्य सरकार द्वारा कार्यवाही मे देरी होने पर स्थानीय लोगो ने धरने प्रदर्शन किया था। उक्त लोगो ने वक्फ बोर्ड चैयरमैन डा.खानू खान से परिषद के प्रस्ताव को मंजूर करवा कर आदेश जारी करने का अनुरोध किया था। डा.खानू खान ने तत्परता दिखाते हुये भागदौड़ करके सरकार से जमीन आवंटन का आदेश आज जारी करवाने पर क्षेत्रवासी उनका आभार व्यक्त कर रहे है।
टिप्पणियाँ