कोरोना वायरस के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय उड़ानें निलंबित करेगा सऊदी अरब

दुबई,  :: सऊदी अरब ने शनिवार को कहा कि वह कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के तहत दो हफ्ते तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के प्रवेश पर रोक लगाएगा।


सऊदी विदेश मंत्रालय ने ट्वीट किया, 'सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिये (रविवार 15 मार्च से) दो सप्ताह के लिये अंतरराष्ट्रीय उड़ानें निलंबित करने का फैसला किया है।'


सरकारी समाचार एजेंसी सऊदी प्रेस एजेंसी ने गृह मंत्रालय के एक अज्ञात अधिकारी के हवाले से बताया कि रविवार से सभी उड़ानें रद्द की जाएंगी।


संयुक्त अरब अमीरात में स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुजुर्गों को घर पर रहने की सलाह दी है और अधिकारियों ने कहा कि कुछ संघीय कर्मचारी रविवार से दो हफ्ते तक घर से काम करना शुरू कर सकते हैं।


अबु धाबी में संस्कृति एवं पर्यटन विभाग ने सभी तय कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं।


खाड़ी देश भी दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस की चपेट में हैं। दुनियाभर में 130,000 से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। सऊदी अरब के निकटवर्ती देश ईरान में सबसे अधिक लोग कोरोना वायरस संक्रमित हैं। ईरान में 11,000 से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से 500 लोगों की मौत हो चुकी है।


टिप्पणियाँ