कोरोना वायरस: गुजरात में 38 लोग संक्रमित

अहमदाबाद, :: गुजरात में कोविड-19 संक्रमण के तीन और मामले सामने आने के बाद राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर बुधवार को 38 हो गई।


प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने संवाददाताओं को बताया कि एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम के तहत राज्य सरकार ने अब तक राज्य के उन शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में 1,60,62,000 लोगों को कवर किया है जहां कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं।


अहमदाबाद, सूरत और वडोदरा में बुधवार सुबह एक-एक मामला सामने आया।


उन्होंने बताया कि इनमें से एक मरीज दुबई से लौटा था जबकि दो अन्य लोग देश में ही किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से प्रभावित हुए।


जंयती ने बताया कि इसके साथ ही अहमदाबाद में कुल 14, सूरत एवं वडोदरा में सात-सात, गांधीनगर में छह, राजकोट में तीन और कच्छ में एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।


उन्होंने बताया कि राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस के मद्देनजर एक करोड़ से अधिक लोगों पर नजर रखी है और इस कार्यक्रम के तहत पूरे राज्य को कवर किया जाएगा।


सरकार ने पृथक रहने संबंधी प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर अब तक 147 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।


अधिकारी ने बताया कि विदेश से आने वाले 15,468 लोगों पर केंद्र सरकार से मुहैया कराए गए डेटा के आधार पर नजर रखी जा रही है तथा और भी लोगों पर नजर रखी जा रही है और उन्हें पृथक किया जा रहा है।


उन्होंने बताया कि राज्य में इस समय 20,688 लोग पृथक हैं। इनमें से 20,220 लोग घर में पृथक हैं, 430 लोग सरकारी केंद्रों में पृथक रह रहे हैं और 38 लोग निजी केंद्रों में हैं।


टिप्पणियाँ