कोरोना वायरस अपडेट

नयी दिल्ली, :भारत में कोरोना वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर शुक्रवार को 17 हो गई और संक्रमित मामले 724 पर पहुंच गए।


वायरस लीड आरबीआई कोरोना वायरस: आरबीआई ने किए कर्ज सस्ता करने के बड़े उपाय, किस्त वसूली में मोहलत


मुंबई, कोरोना वायरस से उत्पन्न आपदा के बीच रिजर्व बैंक ने भी मोर्चो संभाला है। केन्द्रीय बैंक ने शुक्रवार को अर्थव्यवस्था में नकदी की तंगी दूर करने और कर्ज सस्ता करने के लिए अपनी फौरी नकदी दर रेपो और बैंकों के आरक्षित नकदी अनुपात (सीआरआर) में बड़ी कटौती जैसे कई उपायों की घोषणा की।


 आरबीआई जमा रिजर्व बैंक के गवर्नर ने कहा, बैंक मजबूत, लोग घबराकर बैंकों से पैसा नहीं निकालें मुंबई, रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को जमाकर्ताओं की चिंताओं को दूर करते हुए कहा कि देश की बैंक प्रणाली पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि बैंक के शेयर भाव में कमी को जमा की सुरक्षा से जोड़ना गलत धारणा पर आधारित है।


मूडीज ने 2020 में भारत की आर्थिक वृद्धि का अनुमान घटाकर 2.5 प्रतिशत किया नयी दिल्ली, वैश्विक क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने कैलेंडर वर्ष 2020 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अपने पहले के अनुमान को घटा कर 2.5 प्रतिशत कर दिया है। पहले उसने इसके 5.3 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया था।


राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमित एक और व्यक्ति की मौत


जयपुर, राजस्थान के भीलवाड़ा में कोरोना वायरस के संक्रमण और अन्य बीमारियों से पीड़ित 60 वर्षीय एक व्यक्ति की बृहस्पतिवार रात को मौत हो गई, वहीं संक्रमण के दो नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 45 पहुंच गई है।


 बिहार वायरस मामले


बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9 हुई


पटना, बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन और मामलों की पुष्टि के बाद प्रदेश में इस रोग से संक्रमित लोगों की संख्या बढकर अब 9 हो गयी है। मुंगेर निवासी एक मरीज की शनिवार को मौत हो गयी थी।


अंडमान निकोबार वायरस संक्रमण


अंडमान और निकोबार में दूसरा व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित


पोर्ट ब्लेयर, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 का यह दूसरा मामला है।


 तमिलनाडु वायरस मामले तमिलनाडु में छह और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित, कुल संख्या 35 पर पहुंची


चेन्नई, तमिलनाडु में शुक्रवार को छह और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। सरकार ने बताया कि राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 35 हो गई है।


कोविड 19 के चलते आस्ट्रेलियाई फुटबाल महासंघ ने 70 प्रतिशत स्टाफ हटाया


सिडनी, आस्ट्रेलियाई फुटबाल महासंघ ने कोरोना वायरस महामारी के चलते अपने 70 प्रतिशत स्टाफ को नौकरी से निकाल दिया ।


तेंदुलकर ने कोविड 19 से निपटने के लिये 50 लाख रूपये दिये


नयी दिल्ली, चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कोविड 19 महामारी से निपटने के लिये 50 लाख रूपये दान दिये हैं ।


संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कोरोना वायरस संकट पर अब तक कोई चर्चा नहीं, अध्यक्षता चीन के पास


संयुक्त राष्ट्र, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में तेजी से गहरा रहे कोरोना वायरसस संकट पर चर्चा करने के लिए अब तक कोई बैठक निर्धारित नहीं की है जबकि दुनिया भर में कोविड-19 के मामले 5,30,000 से ज्यादा हो गए हैं और करीब 24,000 लोग इस बीमारी के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं। यहां गौर करने वाली बात यह है कि वर्तमान में सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता चीन कर रहा है।


शी ने ट्रंप से कहा, वायरस के खिलाफ जंग में अमेरिका और चीन को एकजुट होना होगा : सरकारी मीडिया


बीजिंग, राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से शुक्रवार को फोन पर हुई बातचीत में कहा कि दुनिया भर को प्रभावित करने वाली कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से जंग लड़ने के लिए चीन और अमेरिका को एकजुट होना होगा।


टिप्पणियाँ