कोरोना महामारी में हर चीज़ के भाव बढ़े पर चिकित्सकों की फीस आज भी जस की तस : सैलूट

चित्रकूट। कोरोना महामारी में लॉक डाउन के चलते गेहूं से लेकर सब्ज़ी भाजी के भाव मे भले बढ़ोत्तरी हो गई हो लेकिन चिकित्सा की दुनिया आज भी उसी तरह सेवा भाव मे जुटी हुई है।चिकित्सक ही एक ऐसे है जिन्होंने ना तो अपनी फीस में वृद्धि की है ना हीं कार्य के प्रति कोई लापरवाही बरती जा रही है और ज़रूरतमंद गरीब को आज भी निःशुल्क सेवा कर रहे हैं। शायद इसीलिए इन्हें धरती का भगवान कहा गया है बावजूद इसके हम सभी इन भगवान की थोड़ी बहुत गलतियों पर बिफर उठते हैं और सोशल मीडिया में ज़हर उगलने का कार्य करते हैं। हम सभी को धरती के भगवान को सलाम करना चाहिए और इस माहौल में उनकी इज़्ज़तो अफ़ज़ाई करके शुक्रिया अदा करना चाहिए।


 


टिप्पणियाँ