सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

कोराना की विपदा के समय सरकार के अतिरिक्त सामाजिक संस्थाओं ने राहत का कार्य हाथ मे लिया।

जयपुर।
             चीन से निकली कोराना वायरस की चीनगारी से राजस्थान प्रदेश को बचाने मे प्रधानमंत्री के लोकडाऊन की अपील से तीन दिन पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूरे प्रदेश मे लोकडाऊन लागू करने की कार्यवाही का सभी स्तर पर सहरायना हो रही है। वही इस विपदा की घड़ी मे किसी को भी भूखा नही सोने देने का प्रण लेकर राहत पहुंचाने मे लगी गहलोत सरकार अपने स्तर पर भोजन व भोजन सामग्री हर जरुरतमंद तक पहुंचाने मे शिद्दत के साथ लगे होने के साथ साथ अनेक सामाजिक संगठन भी बहुत कठिन दौर मे बेहतरीन काम कर रहे है।
                 हालांकि राहुल गांधी की सलाह पर सरकारे इससे पहले कदम उठाकर दिहाड़ी मजदूरों को अपने अपने घर जाने का समय देकर उन्हें घर पहुंचने देती ओर फिर मार्च के दूसरे सप्ताह से ही लोकडाऊन सख्ती के साथ अमल मे ले आती तो आज जो भयानक हालात देखने को मिल रहे है वो शायद इतने भयानक नही होते। खैर जो गुजर गया वो तो गुजर गया लेकिन आगे का समय सरकारों को लोकडाऊन पर सख्ती बरतने व जनता को उस पर स्वत: अमल करना ही होगा।
             राजस्थान मे पिपलस यूनीयन फोर सिविल लिबर्टीज PUCL व होमलैश सोसायटी के वर्कर्स दिनरात भोजन व भोजन सामग्री जरुरतमंद तक पहुंचाने मे लगे हुये है। वही कायमखानी यूथ ब्रिग्रेड व कायम जकात फाऊंडेशन मारवाड़-शेखावाटी जनपद के अलावा अन्य क्षेत्र मे भोजन व भोजन सामग्री पहुंचाने मे प्रयासरत है। सीकर बेश पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया व पूर्व विधायक नन्द किशोर महरिया द्वारा संचालित सुधीर महरिया स्मृति संस्थान ने सेंकड़ो भोजन सामग्री के पेकेट बनाकर जरुरतमंद की पहचान करके उनको देने का आपदा के इस हालात मे बडा काम कर रहे है।
            राजस्थान के कुछ नेता सेनेटाईजेसन का स्वयं छिड़काव करके दिखावा कर रहे है पर अधिकांश राजनेताओं ने अपने अपने क्षेत्र मे राहत कार्य को सम्भाल रखा है। मुख्यमंत्री की अपील पर अनेक राजनेताओं, उधोगपतियों, कोचिंग व स्कूल संचालको के अलावा निजी तोर पर मुख्यमंत्री राहत कोष मे फण्ड जमा करवाया है। दूसरी तरफ सरकारी अधिकारी व कर्मचारी संगठनों ने भी दिल खोलकर मुख्यमंत्री राहत कोष मे सेलेरी मे अंश देने का ऐहलान किया है। कमजोर व आर्थिक तोर पर असहाय राजस्थान वक्फ बोर्ड के कर्मचारियों ने भी एक दिन की सेलेरी मुख्यमंत्री राहत कोष मे देने की कह कर सबको ऐसा करने पर मजबूर कर दिया है।
           राजस्थान मे अब तक उनचास के करीब  कोराना  पोजीटिव मरीजों मे भीलवाड़ा से बीस मरीज का आंकड़ा बडा है। भीलवाड़ा के बाद जयपुर व फिर झूझंनु अधिक प्रभावित क्षेत्र बताते है। प्रदेश मे अबतक भीलवाड़ा के दो मरीजों की मोत हो चुकी है। बाकी जेरे इलाज है। सरकार का मेडिकल महकमा पूरी तरह रोगीयों का इलाज करने मे लगा हुवा है। पोजीटिव इटली दम्पत्ति का इलाज जयपुर मे किया जा चुका है। मरीजो की बढती तादाद को देखते हुये वक्फ बोर्ड चेयरमैन खानू खान ने बोर्ड की राजस्थान मे स्थित सम्पत्तियों को सरकार को आईसोलेशन सेंटर बनाने के उपयोग मे लेने का आफर किया है। दूसरी तरफ सीकर बेश एक्सीलेंस स्कूल व कालेज के शानदार भवनो को आईसोलेशन सेंटर बनाने के उपयोग मे लेने को सरकार को संचालक वाहिद चोहान ने पहले ही आफर कर रखा है। जोधपुर राजघराने ने अपने राजपरिवार द्वारा संचालित राजमाता दादीसा अस्पताल को आपदा के लिये उपयोग करने का आफर देकर अन्य लोगो को राह दिखाई है।
              भारत मे एक तरफ एक प्याली खिचड़ी के लिये कई किलोमीटर लाइन लग रही है। वही राजस्थान सरकार की दृढ इच्छा शक्ति व आम अवाम की खिदमत ऐ खल्क की भावना से ओतप्रोत होने के कारण प्रदेश मे लोगो के सामने भोजन का संकट अन्य प्रदेशों के मुकाबले कम देखा जा रहा है। मुख्यमंत्री द्वारा हर परिवार से अन्य दो परिवार के लिये भोजन बनाने की अपील का भी बहुत असर देखने को मिल रहा है। अपने पहले मुख्यमंत्री कार्यकाल मे अकाल राहत कार्य का बेहतरीन इंतजाम करने के कारण उन पर प्रदेश की जनता विश्वास जताती है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वक़्फ़ संशोधन बिल के विरोधियों को लखनऊ पुलिस द्वारा भेजा गया नोटिस असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट ले एक्शन- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 11 अप्रैल 2025 . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ विचार रखने वाले नागरिकों के संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आज़ादी और विरोध करने के मौलिक अधिकारों के हनन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसलों की अवमानना पर स्वतः संज्ञान लेकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग की है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि लखनऊ के कई नागरिकों को लखनऊ पुलिस द्वारा उनकी तरफ से वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ़ होने वाले संभावित प्रदर्शनों में शामिल होने का अंदेशा जताकर उन्हें नोटिस भेजा गया है. जबकि अभी नागरिकों की तरफ से कोई विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ भी नहीं है. सबसे गम्भीर मुद्दा यह है कि इन नोटिसों में नागरिकों को अगले एक साल तक के लिए उनसे शांति भंग का खतरा बताते हुए 50 हज़ार रुपये भी जमा कराने के साथ इतनी धनराशि की दो ज़मानतें भी मांगी जा रही हैं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यूपी पुलिस यह कैसे भूल सकती है कि उसकी यह कार्यवाई संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है जो नागर...

इफ्तार पार्टियों का आयोजन लगातार जारी।

  सीकर-राजस्थान।        जनपद मे माहे रमजान शुरू होने के साथ ही अनेक सामाजिक व शेक्षणिक संस्थाओं के अलावा व्यक्तिगत लोगो द्वारा इफ्तार का आयोजन का सीलसीला जारी है।    इस सीलसीले के तहत सीकर शहर मे आज इतवार को सीकर में पंचायत शेखावाटी लीलगरान और युवा कमेटी की तरफ से रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन सय्यदा मस्जिद फतेहपुर रोड़ भैरुपुरा कच्चा रास्ता सीकर में किया गया। ,जिसमे सैकड़ों रोजेदारों ने शिरकत की और प्रदेश में अमन चैन की दुआ मांगी,इफ्तार के बाद मगरिब की नमाज पढ़ी गई।

इंडिया गठबंधन की सफलता में अल्पसंख्यकों की सबसे बड़ी भूमिका- शाहनवाज़ आलम

  लखनऊ, 12 जून 2024 . लोकसभा चुनाव में भले जीत एनडीए की हुई हो लेकिन राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी को देश ने नेता माना है. इंडिया गठबंधन को मिली सफलता में अल्पसंख्यक समुदाय खासकर मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा रोल है जिसे अल्पसंख्यक कांग्रेस ने अंजाम दिया. ये बातें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा आयोजित आभार और चुनाव समीक्षा बैठक में कहीं. बैठक को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने कहा कि अल्पसंख्यक वर्ग के साथ दलित, पिछड़े और अति पिछड़े वर्गों ने राहुल और प्रियंका गाँधी के सामाजिक न्याय, सीएए- एनआरसी विरोधी स्टैंड, जातिगत जनगणना, आरक्षण पर लगे 50 प्रतिशत की पाबंदी को हटाने के लिए किये गए वादों से प्रभावित होकर वोट दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन तबकों के सवालों पर लगातार संघर्ष करती रहेगी.  शाहनवाज़ आलम ने कहा कि सीएसडीएस के आंकड़ों से यह साबित हुआ है कि पूरे देश में मुसलमान, दलित और पिछड़े कांग्रेस के मुख्य बेस वोटर रहे. वहीं कथित ऊँची जातियों का 70 प्रतिशत वोट भाजपा को गया. इस सवर्ण वोट बैंक को कां...