किशोरी से बलात्कार का मामला सामने आया

बलिया (उप्र), :: सहतवार थानाक्षेत्र के एक ग्राम में किशोरी के साथ उसके गांव के ही युवक द्वारा कथित रूप से बलात्कार करने का मामला सामने आया है।


अपर पुलिस अधीक्षक संजय यादव ने शनिवार को बताया कि सहतवार थानाक्षेत्र के एक ग्राम की महिला ने शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कराया कि उसके गांव के सुमित सिंह ने उसकी 16 वर्षीय पुत्री के साथ गत पांच मार्च की शाम बलात्कार किया।


पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता एवं पॉस्को एक्ट की सुसंगत धारा में सुमित के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है।


यादव ने बताया कि पुलिस ने किशोरी को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


टिप्पणियाँ