केरल में कोविड-19 के छह नए मामले सामने आए

तिरुवनंतपुरम,:: केरल में शनिवार को कोरोना वायरस के छह नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में इलाजरत मरीजों की कुल संख्या बढ़ कर 165 हो गई।


राज्य में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से पहली मौत हुई है, जब वायरस से संक्रमित कोच्चि निवासी 67 वर्षीय एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।


प्रदेश के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने यहां एक समीक्षा बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि तिरुवनंतपुरम से दो मामलों का पता चला है, जबकि कोल्लम, पलक्कड़, मलप्पुरम और कासरगोड से एक-एक मामले सामने आये हैं।


संक्रमण की पुष्टि वाले चार मामलों में पीड़ित व्यक्ति स्वस्थ हो गये हैं। इनमें एक मामला राज्य की राजधानी से, दो कोट्टायम और एक एर्नाकुलम से था।


विजयन ने कहा कि कम से कम 1.34 लाख लोग निगरानी में हैं और 620 लोगों को विभिन्न अस्पतालों के पृथक वार्डों में रखा गया है। 


टिप्पणियाँ