केमिकल ले जा रहे टैंकर में लगी आग
ठाणे, :: जिले के शील फाटा में ज्वलनशील केमिकल ले जा रहे एक टैंकर में बुधवार दोपहर आग लग गई।
क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने कहा कि कुछ ही घंटों में आग पर काबू पा लिया गया।
उन्होंने बताया कि टैंकर में आग लगने के बाद वहां दो धमाके हुए और वह एक तरफ गिर गया। टैंकर चालक को हल्की चोटें आने पर नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। हादसे के कारण शील-महापे रोड पर लंबा जाम लग गया।
अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि टैंकर में कुछ उच्च ज्वलनशील पदार्थ ले जाया जा रहा था लेकिन यह पेट्रोल अथवा डीजल नहीं था। उन्होंने बताया कि आगे की जांच जारी है।
टिप्पणियाँ