करामत पी0जी0 कालेज में आयोजित ‘नैतिक शिक्षा रौशनी‘ कार्यक्रम में नैतिक शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला गया

लखनऊः  स्थानीय करामत हुसैन मुस्लिम गल्र्स पी0जी0 काॅलेज, में विगत दिवस को नैतिक शिक्षा पर आधारित ‘रौशनी‘ कार्यक्रम के समापन के अवसर पर  जीवन में नैतिक शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका पर छात्राओं ने रोचक कार्यक्रम प्रस्तुत कर आज के समय में नैतिकता की आवश्यकता को उजागर किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में करामत हुसैन मुस्लिम गल्र्स इण्टर काॅलेज की प्राचार्या श्रीमती उजमा किदवई मौजूद रही।
मुख्य अतिथि श्रीमती उजमा किदवई ने अपने संबोधन में आज के भौतिकवादी दौर में नैतिक शिक्षा की आवश्यकता पर बल दिया। इससे पूर्व कार्यक्रम की मुख्य समन्वयक डा0 जहाॅआरा ने ‘रौशनी कक्षाओं‘ पर प्रकाश डाला।
इस समापन समारोह में छात्राओं ने रौशनी गीत, नज्म, गज़ल आदत के अलावा  कहानी लेखन, स्वरचित काव्य, पोस्टर मेकिंग, स्लोगन, लेख आदि प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि ने छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। 


टिप्पणियाँ