कार्यवाहक दिल्ली पुलिस आयुक्त एस एन श्रीवास्तव ने कहा, प्राथमिकता शांति बहाल करना

नयी दिल्ली, ::  कार्यवाहक दिल्ली पुलिस आयुक्त एस एन श्रीवास्तव ने शनिवार को कहा कि उनकी प्राथमिकता राष्ट्रीय राजधानी में शांति बहाल करना और सांप्रदायिक सौहार्द सुनिश्चित करना है।


 


दिल्ली पुलिस आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार संभालने के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि यह शहर की परंपरा रही है कि हर वर्ग और धर्म के लोग एक साथ सद्भाव से रहते हैं और अच्छे व बुरे वक्त में एक-दूसरे की मदद करते हैं।


 


श्रीवास्तव 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और उन्हें उत्तर पूर्वी दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा पर लगाम लगाने के लिये इसी हफ्ते दिल्ली पुलिस का विशेष आयुक्त (कानून-व्यवस्था) नियुक्त किया गया था। अमूल्य पटनायक की सेवानिवृत्ति के बाद उन्हें दिल्ली पुलिस का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था जो रविवार से प्रभावी होगा।


 


शहर में सांप्रदायिक सद्भाव बरकरार रखने के लिये उठाए गए कदमों के बारे में बात करते हुए अधिकारी ने कहा कि उन्होंने लोगों तक पहुंचने के लिए व्यापक कार्यक्रम शुरू किया है और वरिष्ठ अधिकारी लोगों के बीच विश्वास बहाली के लिये हर समुदाय के लोगों से मिलकर उनसे बात कर रहे हैं।


 


उन्होंने कहा, “भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिये जो अपराध किये गए हैं उनके तहत मामले दर्ज किए जाएंगे और हम इनमें शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिये प्रयास करेंगे, जिससे जल्द से जल्द विधिक कार्यवाही शुरू की जा सके।” 


टिप्पणियाँ