जीएसटी अधिकारियों ने नकली चालान बनाने वाले रैकेट का पर्दाफाश किया

नयी दिल्ली,  :: दिल्ली में जीएसटी अधिकारियों ने 7,896 करोड़ रुपये के नकली चालान के रैकेट का भंडाफोड़ किया है।


वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पश्चिमी दिल्ली के आयुक्त कार्यालय की केंद्रीय कर अपवंचन रोधी शाखा ने 7,896 करोड़ रुपये के नकली चालान बनाने वाले एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। रैकेट इसके लिए 23 फर्जी कंपनियों के नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहा था।


इन कंपनियों ने माल की आपूर्ति किए बिना चालान बनाए और इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ लिया। वित्त मंत्रालय की विज्ञप्ति के मुताबिक इस संबंध में 29 फरवरी को दो लोगों को गिरफ्तार किया गया और उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।


टिप्पणियाँ