जम्मू कश्मीर में 451 लोग हिरासत में : सरकार

नयी दिल्ली, :: सरकार ने बुधवार को बताया कि जम्मू कश्मीर में 451 लोगों को हिरासत में रखा गया है जिनमें 396 पर जन सुरक्षा कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।


गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्य सभा को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अगस्त 2019 में जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त किये जाने के बाद से 7357 लोगों को एहतियाती हिरासत में लिया गया है।


उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किये गये लोगों में पथराव करने वाले, उपद्रवी, आतंकवादी संगठनों के सक्रिय सदस्य और अलगाववादी शामिल हैं।


रेड्डी ने कहा, ‘‘इनमें 451 लोगों को एहतियाती हिरासत में रखा गया है। इनमें 396 ऐसे लोग भी शामिल हैं जिन्हें जन सुरक्षा कानून के तहत हिरासत में लिया गया है।’’


टिप्पणियाँ