जारी रहेगी आले हसन से एसआईटी की पूछताछ।

रामपुर :: सपा सांसद आजम खान के करीबी रिटायर्ड सीओ आले हसन आज एक बार फिर रामपुर के महिला थाने पहुंचे जहां एसआईटी टीम ने उनसे पूछताछ की आपको बता दें आले हसन पर रामपुर में लगभग 54 मुकदमे दर्ज हैं जिनमें से कुछ मुकदमें जौहर अली यूनिवर्सिटी में किसानों की जमीन पर जबरन कब्जा कराने के आरोप में किसानों द्वारा किए गए हैं कुछ मुकदमे यतीम खाने मामले में घोसियान मोहल्ला निवासियों द्वारा किए गए हैं कुछ मुकदमें डूंगरपुर बस्ती निवासियों द्वारा किए गए हैं जिनमें आले हसन पर जमीनों पर जबरन कब्जा कराने के आरोप है।


आज एसआईटी के समक्ष पहुंचकर आले हसन ने पुलिस की लंबी प्रश्नावली का जवाब दिया है जिसके बाद आले हसन ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा आज यतीमखाना और डूंगरपुर में जमीन कब्जा कराने के आरोप के मामले में पूछताछ की गई थी सभी प्रश्नों का जवाब दिया। साथ ही आले हसन ने कहा फिर आना होगा क्योंकि बहुत सारे मुकदमे हैं और जब किसी ने एफआईआर लिखाई है तो पुलिस का काम है एफ आई आर लिखना और ठीक तरीके से जांच करना।

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया आज आले हसन से अजीम नगर, कोतवाली ,गंज, सिविल लाइंस के विवेचकों ने अपने अपने मुकदमे में पूछताछ की है अभी पूछताछ जारी है और उनको 17 तारीख को विभिन्न विवेचकों ने अपने-अपने मुकदमों में फिर से तलब किया है उस दिन उनसे संबंधित मुकदमों के बारे में और पूछताछ की जाएगी।

टिप्पणियाँ