इलाहाबाद उच्च न्यायालय में 28 मार्च तक अवकाश
प्रयागराज, :: कोरोना वायरस की वजह से पैदा हुई स्थिति को देखते हुए इलाहाबाद उच्च न्यायालय और इसकी लखनऊ पीठ में अवकाश बढ़ाकर 28 मार्च तक कर दिया गया है।
उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार (प्रोटोकॉल) आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, इस अवधि के दौरान अत्यधिक जरूरी मामलों तक ही इस अदालत का न्यायिक कार्य सीमित होगा।
इस अवधि के दौरान रजिस्ट्री किसी सामान्य मामले पर विचार नहीं करेगी। 26 और 27 मार्च को जिन मामलों की सुनवाई की जानी थी, उन मामलों की सुनवाई क्रमशः 9 और 10 अप्रैल को की जाएगी।
टिप्पणियाँ