हाथी के हमले में ग्रामीण की मौत

कोरबा, :: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में जंगली हाथी के हमले में ग्रामीण की मौत हो गई है।


कोरबा जिले के वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर कटघोरा वन मंडल के अंतर्गत बनिया गांव में शुक्रवार की रात लगभग नौ बजे हाथी ने एक ग्रामीण को कुचल कर मार डाला है।


अधिकारियों ने बताया कि बनिया गांव में शुक्रवार की रात नौ बजे लगभग 14 हाथियों का एक दल घुस आया था। उस वक्त ग्रामीण जयराम सिंह तंवर (55 वर्ष) अपने कच्चे मकान में परिवार के साथ सो रहा था।


उन्होंने बताया कि हाथियों के दल ने जब गांव में घरों को तोड़ना शुरू किया तब जयराम के पड़ोसी वहां से भाग निकले लेकिन जयराम को एक हाथी ने कुचलकर मार डाला।


वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वन विभाग को जब घटना की जानकारी मिली तब विभाग के अधिकारी और कर्मचारी घटनास्थल पहुंच गए थे। तथा जयराम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।


जयराम के परिजनों को तात्कालिक सहायता के रूप में 25 हजार रूपए प्रदान किया गया है। शेष राशि अपौचारिकता पूर्ण होने के बाद दी जाएगी


टिप्पणियाँ