गोवा में कार नाले में गिरी, तीन किशोरों की मौत
पणजी, :: दक्षिण गोवा जिले में रविवार शाम एक कार के सड़क पर फिसलकर नाले में गिर जाने से उसमें सवार तीन किशोरों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस निरीक्षक सागर एकोस्कर ने पत्रकारों को बताया कि रविवार शाम को यह दुर्घटना वरना गांव में हुई जो यहां से करीब 25 किलोमीटर दूर है।
उन्होंने कहा कि कार सवार सभी तीन लोग गाड़ी में से गिर पड़े। हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
उन्होंने कहा कि दुर्घटना के सटीक कारण और कार कौन चला रहा था, अभी इसका पता नहीं चल सका है। यह हादसा एक सुनसान इलाके में हुआ है और इसका कोई चश्मदीद नहीं है।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त कर ली गई है और शवों को सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
टिप्पणियाँ