सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

डा0 नवनीत सहगल ने मेडिकल इक्यूपमेन्ट व दवाईयों का निर्माण करने वाली प्रमुख इकाइयों से स्वयं दूरभाष पर वार्ता कर उत्पादन की ली गयी जानकारी

लखनऊ :: उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के प्रमुख सचिव डा0 नवनीत सहगल ने प्रदेश में लाॅक डाउन की स्थिति में मेडिकल इक्यूपमेन्ट व दवाईयों आदि का निर्माण करने वाली इकाइयों से स्वयं दूरभाष पर वार्ता करके इकाई में उत्पादन सुनिश्चित कराने का प्रयास किया । उन्होंने बताया कि मेडिकल इक्यूपमेंट का निर्माण करने वाली वाली 485 इकाईयों को चिन्हित किया गया, इनमें से 165 इकाईयों से सम्पर्क किया गया, जिसमें से 16 इकाईयां क्रियाशील पायी गयीं, जबकि कुछ इकाईयां नान-फंक्शनल थी, जिनको क्रियाशील कराये जाने के लिए हर सम्भव सहयोग प्रदान करने निर्देश अधिकारियों को दिए गय हैं।
प्रमुख सचिव ने बताया कि आवश्यक वस्तुएं बनाने वाली इकाइयों के लिए संचालित कण्ट्रोल रूम में अभी तक कुल 72 समस्यायें प्राप्त हुई, जिनमें से 14 प्रकरण श्रम विभाग से संबंधित थे तथा 17 प्रकरण सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग तथा 41 प्रकरण स्थानीय लाजिस्टिक्स, पास, स्वास्थ्य आदि से सम्बन्धित हैं। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग तथा श्रम विभाग से संबंधित प्रकरणों का संबंधित विभागों से समन्वय करते हुए अधिकांश का निस्तारण कराया जा चुका है।
डा0 सहगल ने बताया कि प्रदेश में स्थापित फ्लोर मिलों/आटा चक्कियों के संचालन की सूचना प्राप्त की गयी। अद्यतन प्राप्त जानकारी के अनुसार 639 फ्लोर मिलों में से 399 मिलों से सम्पर्क किया गया, जिसमें 118 मिलों का संचालन हो रहा है, 18 मिलें गेहूं के अभाव में पूरी क्षमता से कार्य नहीं कर पा रही हैं। 61 इकाईयां बन्द हैं जिन्हें शीघ्र ही संचालित किये जाने के प्रयास किये जा रहे है। साथ ही इकाइयों को गेहूं की उपलब्ध सुनिश्चित कराने के लिए खाद्य एवं रसद विभाग से समन्वय स्थापित करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये गये हैं।
प्रमुख सचिव ने बताया कि श्रमिकों के वेतन भुगतान हेतु प्रदेश के प्रमुख 44 जनपदों की लगभग 59622 इकाईयों में से लगभग 7451 इकाईयों से सम्पर्क किया गया, जिनमें से लगभग 6411 इकाईयों द्वारा वेतन का वितरण किया जा चुका है तथा लगभग 1040 इकाईयों द्वारा अवगत कराया गया कि मजदूरी का भुगतान कराया जा रहा है। माह मार्च के भुगतान हेतु जारी शासनादेश के अनुसार सभी जनपदों में एमएसएमई एवं श्रम विभाग द्वारा सम्बन्धित को पास जारी कराने हेतु जिला प्रशासन से समन्वय किया जा रहा है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वक़्फ़ संशोधन बिल के विरोधियों को लखनऊ पुलिस द्वारा भेजा गया नोटिस असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट ले एक्शन- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 11 अप्रैल 2025 . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ विचार रखने वाले नागरिकों के संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आज़ादी और विरोध करने के मौलिक अधिकारों के हनन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसलों की अवमानना पर स्वतः संज्ञान लेकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग की है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि लखनऊ के कई नागरिकों को लखनऊ पुलिस द्वारा उनकी तरफ से वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ़ होने वाले संभावित प्रदर्शनों में शामिल होने का अंदेशा जताकर उन्हें नोटिस भेजा गया है. जबकि अभी नागरिकों की तरफ से कोई विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ भी नहीं है. सबसे गम्भीर मुद्दा यह है कि इन नोटिसों में नागरिकों को अगले एक साल तक के लिए उनसे शांति भंग का खतरा बताते हुए 50 हज़ार रुपये भी जमा कराने के साथ इतनी धनराशि की दो ज़मानतें भी मांगी जा रही हैं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यूपी पुलिस यह कैसे भूल सकती है कि उसकी यह कार्यवाई संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है जो नागर...

इफ्तार पार्टियों का आयोजन लगातार जारी।

  सीकर-राजस्थान।        जनपद मे माहे रमजान शुरू होने के साथ ही अनेक सामाजिक व शेक्षणिक संस्थाओं के अलावा व्यक्तिगत लोगो द्वारा इफ्तार का आयोजन का सीलसीला जारी है।    इस सीलसीले के तहत सीकर शहर मे आज इतवार को सीकर में पंचायत शेखावाटी लीलगरान और युवा कमेटी की तरफ से रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन सय्यदा मस्जिद फतेहपुर रोड़ भैरुपुरा कच्चा रास्ता सीकर में किया गया। ,जिसमे सैकड़ों रोजेदारों ने शिरकत की और प्रदेश में अमन चैन की दुआ मांगी,इफ्तार के बाद मगरिब की नमाज पढ़ी गई।

इंडिया गठबंधन की सफलता में अल्पसंख्यकों की सबसे बड़ी भूमिका- शाहनवाज़ आलम

  लखनऊ, 12 जून 2024 . लोकसभा चुनाव में भले जीत एनडीए की हुई हो लेकिन राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी को देश ने नेता माना है. इंडिया गठबंधन को मिली सफलता में अल्पसंख्यक समुदाय खासकर मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा रोल है जिसे अल्पसंख्यक कांग्रेस ने अंजाम दिया. ये बातें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा आयोजित आभार और चुनाव समीक्षा बैठक में कहीं. बैठक को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने कहा कि अल्पसंख्यक वर्ग के साथ दलित, पिछड़े और अति पिछड़े वर्गों ने राहुल और प्रियंका गाँधी के सामाजिक न्याय, सीएए- एनआरसी विरोधी स्टैंड, जातिगत जनगणना, आरक्षण पर लगे 50 प्रतिशत की पाबंदी को हटाने के लिए किये गए वादों से प्रभावित होकर वोट दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन तबकों के सवालों पर लगातार संघर्ष करती रहेगी.  शाहनवाज़ आलम ने कहा कि सीएसडीएस के आंकड़ों से यह साबित हुआ है कि पूरे देश में मुसलमान, दलित और पिछड़े कांग्रेस के मुख्य बेस वोटर रहे. वहीं कथित ऊँची जातियों का 70 प्रतिशत वोट भाजपा को गया. इस सवर्ण वोट बैंक को कां...