चोर ने पुलिस अधिकारी पर ही किया हमला

नयी दिल्ली, ::  दक्षिण पूर्वी दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में एक पुलिस अधिकारी पर हमला करने के आरोप में 28 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया।


अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। पीड़ित पुलिस अधिकारी ने गोविंदपुरी के निवासी दीपक को चोरी के एक मामले में पकड़ा था।


पुलिस ने बताया कि दीपक ने मंसूर आलम, सौरभ और राज कुमार के साथ मिलकर पिछले साल 13 सितंबर को गोविंदपुरी इलाके में एक दुकान में एक लाख रुपए की चोरी की थी।


एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि शनिवार को गोविंदपुरी पुलिस थाने के सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) फैयाज अहमद नेहरू कैंप स्थित सी ब्लॉक में दीपक को गिरफ्तार करने गए।


जब एएसआई ने दीपक को पकड़ लिया तब आरोपी ने उनके सिर, हाथ और पैर पर कटार से हमला कर दिया।


एएसआई ने अपनी सर्विस पिस्तौल निकाली और हवा में गोली चलाई लेकिन आरोपी भाग गया।


पुलिस ने कहा कि घायल पुलिस अधिकारी को एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया और दीपक के विरुद्ध हत्या का प्रयास करने का मामला दर्ज किया गया है।


पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पूर्व) आर पी मीणा ने कहा, “जांच के दौरान पुलिस ने नवजीवन कैंप स्थित होली चौक से दीपक को गिरफ्तार कर लिया।”


उन्होंने कहा कि एएसआई पर किए गए हमले में प्रयुक्त किया गया हथियार आरोपी के पास से बरामद किया गया है। 


टिप्पणियाँ