चीन ने कोरोना वायरस से पीड़ित वुहान में कुछ कंपनियों को काम शुरू करने की इजाजत दी

बीजिंग, ::  चीन ने बुधवार को घोषणा की कि कोरोना वायरस के प्रकोप से जूझ रहे वुहान में प्रमुख कंपनियां अपना काम फिर शुरू कर सकती हैं। इससे यह संकेत मिलता है कि अधिकारियों में इस बात का पूरा भरोसा है कि इस शहर ने कोरोना महामारी पर काबू पा लिया है।


इस फैसले से एक दिन पहले चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने हुबेई प्रांत की राजधानी का दौरा किया था, जिसे इस महामारी के सामने आने के बाद पूरी तरह बंद कर दिया गया था।


वुहान में बीते सप्ताहों के दौरान नए मामलों की संख्या तेजी से कम हुई है, हुबेई प्रांत के दूसरे शहरों में कोई नया संक्रमण सामने नहीं आया है।


शी ने अपनी यात्रा के दौरान कहा था कि वायरस के प्रसार पर काबू पा लिया गया है।


हुबेई प्रांत की सरकार ने बुधवार को कहा कि वुहान में जो कंपनियां रोजमर्रे की जरूरतों, महामारी की रोकथाम या सार्वजनिक सेवाओं के परिचालन से जुड़े कारोबार में शामिला हैं, वे तत्काल प्रभाव से काम और उत्पादन बहाल कर सकती हैं।


सरकार ने कहा कि वुहान की ऐसी कंपनियां जो “वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला” में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं, वे भी अनुमति लेकर काम शुरू कर सकती हैं।


शेष कंपनियां मंजूरी लेने के बाद 20 मार्च से काम शुरू कर सकेंगी।


टिप्पणियाँ