बुड़ैल जेल के कैदी मास्क बनाने में जुटे
चंडीगढ़, :: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए मास्क की बढ़ती मांग को देखते हुए चंडीगढ़ स्थित बुड़ैल जेल के कुछ कैदी रोजाना 700 से 800 मास्क बना रहे हैं।
बुड़ैल मॉडल जेल की वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी नीना चौधरी ने बताया कि ‘‘ मास्क निर्माण’’ योजना के तहत 15-15 कैदियों की दो टीम बनाई गई है।
उन्होंने बताया, ‘‘ लोगों के बचाव के लिए रोजाना 700 - 800 मास्क बनाये जा रहे हैं उन्हें पूरी तरह से विसंक्रमित किया जा रहा है।’’
चौधरी ने बताया कि एक मास्क की कीमत 10 रुपये रखी गई है और शुरुआत में इनकी आपूर्ति उन कार्यालयों में की जा रही है जहां पर कर्मचारियों का लोगों से सीधा सामना होता है।
उन्होंने बताया कि जल्द ही ये मास्क आम लोगों के लिए उपलब्ध होगा।
चौधरी ने बताया कि जेल प्रशासन प्रतिदिन 1500 मास्क निर्माण के लिए कदम उठाएगा।
उल्लेखनीय है कि चंडीगढ़ में अबतक कोरोना वायरस से संक्रमण के छह मामले सामने आए हैं।
टिप्पणियाँ