बच्चियों के साथ बलात्कार : एक आरोपी गिरफ्तार

मऊ,  जिले के मधुबन क्षेत्र में दो सगी नाबालिग बहनों से गांव के ही दो युवकों द्वारा धमकी देकर कई बार कथित तौर पर दुष्कर्म करने का एक मामला सामने आया है।


पुलिस क्षेत्राधिकारी आर.पी. सिंह यादव ने बताया कि जिले में एक गांव स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाली नौ और 10 वर्ष की दो सगी बहनों के साथ गांव के ही दो युवकों द्वारा डरा—धमका कर जंगल में कई बार बलात्कार किये जाने का आरोप लगा है।


उन्होंने बताया कि आरोपियों ने किसी से इसकी चर्चा न करने की धमकी दी थी जिससे भयभीत बच्चियों ने किसी को कुछ नहीं बताया। बाहर रहकर नौकरी करने वाली उनकी बड़ी बहन जब घर पहुंची तो दोनों ने उसे आपबीती सुनाई।


यादव ने बताया कि परिवार में इस मामले की जानकारी होने के बाद पीड़ित बहनों के चाचा की ओर से पुलिस को तहरीर देकर संबंधित धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया।


मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल तत्परता बरतते हुए एक आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, दूसरे युवक की तलाश में जुट गई है।


टिप्पणियाँ