बासी मिठाइयां भी बन सकती है कोरोना वायरस का सबब

चित्रकूट। चायना के बाद कोरोना वायरस ने भारत मे दस्तक दे दी है। अब तक भारत में 29 लोगो पर कोरोना का अटैक हो चुका है लेकिन फिर भी हम सब अभी चिंतित नहीं हुए हैं। कोरोना वायरस फैलने का ज़िक्र चिकन से लेकर अंडा फ्राई तक है तो वहीं बासी मिठाइयों से लेकर आइस क्रीम व विभिन्न फास्टफूड भी शामिल है। खाद्य विभाग होली को मद्देनजर रखते हुए खोवा व अन्य सामग्रियों पर छापेमारी कर रही है लेकिन विभाग कोरोना को एक चैलेंज मानते हुए दुकानों में स्टॉक मिठाई से लेकर अन्य बासी खाद्य सामग्रियों पर भी अपनी भृकुटियाँ टेढ़ी कर ले अन्यथा माँसाहारी के सिवा शुद्ध शाकाहरी व्यंजनों के ज़रिये कहीं ये वायरस न फैल जाए। इसलिए विभाग इस वायरस के प्रति संजीदा होकर एक सुर में अभियान छेड़ दे। इस वायरस के लिए हर व्यक्ति को जागरूक होने की ज़रूरत है लेकिन यूपी के चित्रकूटवासियों में अभी तक कोई जागरूकता नहीं दिखाइ दे रही है। ज़रूरत है कि हर व्यक्ति क्रोसीन दवा घरो में रख ले क्योंकि इस वायरस से पीड़ित को सबसे पहले तेज़ बुखार आता है। साथ ही मास्क का उपयोग भी करें। हालांकि मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ विनोद यादव के मुताबिक सभी सीएचसी व पीएचसी में दवाओं व का स्टॉक कर दिया गया है।


 


टिप्पणियाँ