बीकानेर, :: बीकानेर जिले के सेरूणा पुलिस थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की कुल्हाडी से हत्या करने का मामला सामने आया है।
थानाधिकारी गुलाम नबी ने बताया कि मृतक के जेठाराम की पत्नि सीता के साथ कथित तौर पर अवैध संबध थे। धुलंडी की रात मालाराम शराब पीकर जेठाराम के घर आया था जहां दोनों के बीच विवाद हो गया और जेठाराम और उसकी पत्नि सीतादेवी ने मिलकर मालाराम की हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिये परिजन को सौंप दिया गया है । मृतक के भाई भैराराम की शिकायत के आधार पर जेठाराम और उसकी पत्नि को हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
टिप्पणियाँ