अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से तीन लोगों की मौत

प्रतापगढ़ (उप्र) ::  प्रतापगढ़ जिले के मानिकपुर क्षेत्र में शुक्रवार को एक बेकाबू ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई।


पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग पर मानिकपुर कस्बे के सभागंज चौराहे पर एक अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से देवप्रसाद पाण्डेय (70), उसका भतीजा ज्ञानेन्द्र कुमार पाण्डेय (45) और मोटर मिस्त्री फिरोज अहमद (27) और मदनलाल नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।


उन्होंने बताया कि चारों को स्थानीय चिकित्सालय लाया गया जहाँ चिकित्सकों ने देवप्रसाद, ज्ञानेंद्र और फिरोज को मृत घोषित किया। वहीं घायल मदनलाल को प्रयागराज रेफर कर दिया। तीनो शव पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजे गये हैं।


घटना के बाद ट्रक चालक अपना वाहन लेकर भाग गया। उसकी तलाश की जा रही है। 


टिप्पणियाँ