अंडमान और निकोबार में दूसरा व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित

पोर्ट ब्लेयर, :: अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 का यह दूसरा मामला है।


मुख्य सचिव चेतन सांघी ने बताया कि 24 मार्च को कोलकाता से लौटे एक व्यक्ति में बृहस्पतिवार को संक्रमण की पुष्टि हुई थी और दूसरे मरीज ने उसी विमान में संक्रमित व्यक्ति के साथ यात्रा की थी।


उन्होंने बताया कि दोनों का ही यहां के अस्पताल में इलाज चल रहा है।


पहला मामला सामने आने के बाद विमान के सभी 55 यात्रियों को पृथक रखा गया।


कोविड-19 के लिये नोडल अधिकारी अभिजीत रॉय ने कहा कि उस दिन ड्यूटी पर मौजूद हवाईअड्डे के सभी कर्मियों की भी कोरोना वायरस संक्रमण की जांच कराई गई।


अधिकारियों ने बताया कि द्वीपसमूहों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। साथ ही उन्होंने लोगों से घर पर रहने की अपील भी की।


टिप्पणियाँ