वाहन से कुचल कर दो बाइक सवारों की मौत

शाहजहांपुर ::  शाहजहांपुर जिले में वाहन से कुचल कर दो बाइक सवारों की मौत हो गई ।


पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अपर्णा गौतम ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार रात थाना कटरा के कटरा जलालाबाद मार्ग पर मोटरसाइकल से जा रहे प्रदीप (25) और सुभाष (28) को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। इससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।


गौतम ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।


इस बीच, मृतकों के परिजनों को जब घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने जलालाबाद कटरा मार्ग पर जाम लगा दिया।


पुलिस के आला अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया ।


टिप्पणियाँ