ट्रंप के भारत दौरे के खिलाफ मानव श्रृंखला

इंदौर (मध्य प्रदेश), अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे को लेकर कुछ स्थानीय संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को यहां मानव श्रृंखला बनाकर विरोध जताया।


रीगल चौराहे पर हुए प्रदर्शन में प्रदेश के पूर्व महाधिवक्ता आनंदमोहन माथुर भी शामिल हुए।


उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया कि ट्रंप अमेरिका के आगामी राष्ट्रपति चुनाव में खासकर गुजरात मूल के अमेरिकी नागरिकों को लुभाकर उनके वोट हासिल करने के "षड्यंत्र" के तहत भारत आए हैं।


माथुर ने कहा, "ट्रंप की भारत यात्रा का एक अन्य असल मकसद अपने देश की कम्पनियों के हथियारों का सौदा करना है। लेकिन इतिहास गवाह है कि अमेरिका की पूंजीवादी मानसिकता भारत के हितों के विपरीत रही है।"


प्रदर्शनकारियों ने अपने हाथों में तख्तियां भी ले रखी थीं जिन पर लिखा था कि भारत में कृषि, पशुपालन और डेयरी क्षेत्रों में अमेरिकी निवेश पर रोक लगाई जाए।


टिप्पणियाँ