तोपखाने में हुए विस्फोट में एक की मौत

मुंबई,:: महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के कर्जुने खरे सैन्य क्षेत्र में शुक्रवार को एक तोपखाने में विस्फोट होने से 56 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।


एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना पूर्वाह्न सवा 11 बजे हुई।


उन्होंने बताया, “मृतक भीवा साधु गायकवाड़ सुरक्षा क्षेत्र में घुसकर गोलाबारी अभ्यास के दौरान टैंकों से दागे गए तोपों के गोले एकत्र कर रहा था।”


अधिकारी ने कहा,‘‘कचरा इकट्ठा करते समय गायकवाड़ ने एक तोप का गोला उठा लिया और उसमें विस्फोट हो गया।’’


गायकवाड़ गंभीर रूप से घायल हो गए जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। वहां पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।


अधिकारी ने कहा कि अहमदनगर के एमआईडीसी पुलिस थाने में दुर्घटना में मौत का मामला दर्ज किया गया है।


लगभग 30,000 एकड़ में फैले इस सैन्य क्षेत्र में देश में सैन्य टैंकों का सबसे बड़ा संग्रह है। गांव क्षेत्र से लगभग 1.5 किलोमीटर दूर है।


पुलिस के अनुसार पिछले साढ़े तीन साल में इस क्षेत्र में इस तरह के विस्फोट में किसी ग्रामीण की मौत की यह चौथी घटना है।


टिप्पणियाँ