तमिलनाडु में बस हादसे में 20 की मौत, सभी मृतक केरल के

चेन्नई, :: तमिलनाडु में गुरुवार सुबह एक बस और लॉरी की टक्कर में 20 लोगों की मौत हो गई जबकि 28 अन्य घायल हो गए।


पुलिस ने कहा कि यह दुर्घटना सलेम-कोच्चि राजमार्ग पर तड़के करीब चार बजे तिरुपुर के अविनाशी में हुई जब केरल राज्य पथ परिवहन निगम (केएसआरटीसी) की बस एर्नाकुलम से बेंगलुरु जा रही थी। तिरुपुर यहां से करीब 450 किलोमीटर दूर है।


जिस वक्त लॉरी की बस से टक्कर हुई बस के अधिकांश मुसाफिर सो रहे थे। एर्नाकुलम के रहने वाले लॉरी चालक हेमराज को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।


पुलिस ने कहा कि टाइल्स लदी लॉरी का टायर फट गया था और वह गलत लेन में घुसकर बस से टकरा गई जिससे बस के परखच्चे उड़ गए।


पुलिस ने कहा कि हादसे में मारे गए 20 लोगों में से छह महिलाएं भी हैं। इन सभी की मौत मौके पर ही हो गई। घायलों को तिरुपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से कुछ लोगों को कोयंबटूर भेजा गया है।


पलक्कड के पुलिस अधीक्षक शिवा विक्रम ने कहा, “यह तेज रफ्तार में हुई टक्कर थी। लॉरी चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया था।” बस में कुल 48 लोग सवार थे।


तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने राज्य विधानसभा में कहा कि केएसआरटीसी बस से टक्कर से पहले लॉरी का टायर फट गया था। उन्होंने बताया कि सभी मृतक केरल के थे।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित, पलानीस्वामी और केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है।


प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में मोदी को उद्धृत करते हुए कहा, ‘‘बस हादसे से बेहद व्यथित हूं...दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि हादसे में घायल लोग जल्द ही ठीक हो जाएंगे।’’


शुरुआती खबरों में ऐसे संकेत थे कि बस केरल के तिरुवनंतपुरम जा रही थी। हालांकि बाद में अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बस का गंतव्य एर्नाकुलम था।


पलानीस्वामी ने कहा कि उन्होंने स्थानीय प्रशासन से कहा है कि वह शवों को केरल भेजने समेत अन्य गतिविधियों को तेजी से पूरा करें।


उन्होंने कहा कि इसके अलावा 23 लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं और उनका इलाज चल रहा है जबकि पांच अन्य लोग मामूली रूप से घायल थे जो केरल रवाना हो गए।


वहीं तिरुवनंतपुरम में अधिकारियों ने बताया कि विजयन ने अपने मंत्रिमंडल सहयोगी परिवहन मंत्री ए के ससींद्रन और कृषि मंत्री वी एस सुनील कुमार को तिरुपुर भेजा है जिससे राहत अभियान में बेहतर तरीके से तालमेल हो सके।


ससींद्रन ने कहा, “प्रदेश सरकार मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देगी। इनमें से दो लाख रुपये एक हफ्ते के अंदर दिये जाएंगे। बाकी रकम प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद दी जाएगी।”


उन्होंने कहा कि केएसआरटीसी कर्मचारियों के परिजनों को बीमा योजना के तहत 30-30 लाख रुपये मिलेंगे। 


टिप्पणियाँ