टाटा स्टील को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 1,228 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा

नयी दिल्ली, :: टाटा स्टील को चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 1,228.53 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ। बिक्री में कमी और यूरोपीय परिचालन में संपत्ति के निर्धारित मूल्य में कमी के एवज में किये गये प्रावधान से कंपनी को घाटा हुआ है।


कंपनी ने शुक्रवार को बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2018-19 की इसी तिमाही में उसे 1,753.07 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ था।


कंपनी की शुद्ध बिक्री दिसंबर 2019 को समाप्त तिमाही में घटकर 34,774 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2018-19 की इसी तिमाही में 38,086 करोड़ रुपये थी।


टाटा स्टील के अनुसार उसके तिमाही वित्तीय नतीजों में यूरोपी परिचालन में संपत्ति के नुकसान के एवज में किया गया प्रावधान भी शामिल है।


टिप्पणियाँ