शोभा यात्रा पर युवक ने फेंकी ईंट, मामला दर्ज

जींद (हरियाणा), :: जिले के गांव सिंघाना में रविवार को संत रविदास जयंती पर निकाली जा रही शोभायात्रा में गांव के ही एक युवक के ईंट फैंकने की घटना को लेकर गांव में काफी तनाव पैदा हो गया।


प्राप्त सूचना के अनुसार, ‘‘सिंघाना गांव में अपराह्न करीब ढाई बजे गुरु रविदास की शोभायात्रा निकाली जा रही थी। यात्रा का शुभारंभ सरपंच एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष एवं गांव के सरपंच सुरेन्द्र राणा ने किया था। जैसे ही यात्रा गांव के मध्य में पहुंची तो शोभायात्रा पर गांव के सोनू नामक युवक ने अपनी छत से ईंट फेंक दी। शोभायात्रा पर ईंट चलते ही यात्रा को वहीं पर रोक दिया गया तथा यात्रा में शामिल लोग वहीं धरने पर बैठ गए।’’


घटनाक्रम की सूचना सफीदों पुलिस को दी गई। सूचना पाकर सफीदों थाना से इंस्पेक्टर रोहताश सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सिंह ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया और इस मामले में 5 सदस्यीय समिति गठित करने की बात कही।


वहीं दूसरी ओर प्रधान जितेंद्र एवं अन्य लोगों ने सफीदों पुलिस को दी शिकायत में कहा, ‘‘अनुसूचित समाज के लोग संत गुरु रविदास की जयंती मना रहे थे और गांव में शोभायात्रा निकाल रहे थे। शोभायात्रा के लिए प्रशासन से इजाजत भी ली गई थी। लेकिन इसी दौरान गांव के सोनू ने जातिसूचक अपशब्द कहते हुए अपनी घर की छत से ईटों से पथराव किया।’’


उन्होंने पुलिस से आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।


सदर थाना सफीदों के प्रभारी छतरपाल ने बताया, ‘‘सूचना मिलते ही पुलिस बल गांव पहुंच गया। गांव में माहौल शांतिपूर्ण है, समिति के सदस्यों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।’’ 


टिप्पणियाँ