शिवभगवान सारडीवाल ने अपने खून से CAA-NRC NPR को निरस्त करने को लिखा।


सीकर।


           सीएए-एनपीआर व एनआरसी के विरोध मे सीकर शहर मे महिलाओं द्वारा चलाये जा रहे अनिश्चित कालीन धरने (शाहीनबाग) की अहम कड़ी डीएसपी अधिकार दल के प्रदेशाध्यक्ष शिवभगवान सारडीवाल ने अपने खून से CAA-NRC व NPR निरस्त करने व संविधान बचाने के लिये आज रविवार को नारा लिखा।


             इस दौरान शिवभगवान सारडीवाल के सहपाठी इकरामुद्दीन नारू, पूर्व पार्षद शब्बीर नारू, रसीद बहलीम, राजू चौहान, अभिषेक कुमावत, शरीफ नारू, सहित अनेक मोहल्लेवासियों ने भी खून से अपने अंगूठे का निशान लगाया ओर खून से लिखा बैनर सीकर के शाहीनबाग में भेजा।



      दिल्ली के शाहीनबाग की तरह सीकर मे भी जाट बजार के नजदीक महिलाओं द्वारा शाहीनबाग बनाकर पीछले एक अर्शे से धरना देकर उक्त कानूनो का विरोध कर रही है। जिसमे सभी मजहब को मानने वालो के अलावा सामाजिक कारकून भी सहयोग कर रहे है। जिसमे शिवभगवान सारडीवाल की भी बडी भूमिका मानी जा रही है।


 


 


टिप्पणियाँ