शिक्षक की पिटाई से आठवीं की छात्रा घायल

मुंबई,::  सांताक्रुज के एक स्कूल में शिक्षक की कथित पिटाई से आठवीं की छात्रा की कोहनी की हड्डी टूट गई।


पुलिस ने गुरुवार को बताया कि घटना सोमवार की है। 13 साल की लड़की के माता-पिता ने इसकी शिकायत सांताक्रुज थाने में दर्ज करायी है।


थाने के वरिष्ठ इंस्पेक्टर श्रीराम कोरेगांवकर ने बताया कि जांच जारी है। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।


लड़की के पिता ने बताया कि सोमवार को स्कूल में मध्यावकाश के दौरान उनकी बेटी और कक्षा की तीन अन्य बच्चियों के बीच झगड़ा हो गया था।


उन्होंने कहा कि बच्ची ने अपने क्लास टीचर से भी शिकायत की थी, लेकिन उन्होंने तीन अन्य बच्चियों को सजा देने के स्थान पर उनकी बेटी की पिटाई की। इस दौरान बच्ची गिर गई और उसकी कोहनी की हड्डी टूट गई।


बच्ची के पिता ने बताया कि उसने स्कूल की प्राचार्या से भी शिकायत की थी लेकिन उन्होंने इसपर ध्यान नहीं दिया।


उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह जब बच्ची की मां उसे स्कूल के लिए तैयार कर रही थी तो वह रोने लगी। पूछने पर उसने पूरी घटना बतायी।


उन्होंने कहा कि हम बच्ची को भाभा अस्पताल ले गए जहां एक्स-रे में उसकी बायीं कोहनी में फ्रैक्चर की बात पता चली।


बच्ची के पिता ने आरोपी शिक्षक की जल्दी गिरफ्तार करने और स्कूल की प्राचार्या को भी सजा देने की मांग की है।


बच्ची के पिता ने आरोप लगाया, ‘‘मेरी बेटी की आईक्यू लो है। ऐसी घटना पहली बार नहीं हुई है। शिक्षक ने पहले भी उसे प्रताड़ित किया है।’’


कोरेगांवकर ने कहा कि मामले की जांच जारी है। ‘‘हम अभी सबूत जुटा रहे हैं, इसलिए कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।’’ इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है।


टिप्पणियाँ