मुजफ्फरनगर, :: शामली जिले के एक गांव में तीन युवकों ने एक दलित युवती का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया।
पुलिस ने बुधवार को बताया कि कांधला थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले भाबीसा गांव में मंगलवार को लड़की अपने परिवार के लिए खाना लेकर ईंट भट्टा जा रही थी।
थाना प्रभारी एस के दुबे ने बताया कि पीड़िता के भाई ने इस संबंध में मामला दर्ज कराया और आरोप लगाया है कि तीन युवकों ने लड़की का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया।
दुबे ने बताया कि तीन आरोपी फरार हैं जिनमें से एक की पहचान 23 वर्षीय व्यक्ति के रूप में हुई है।
इस संबंध में जांच जारी है।
टिप्पणियाँ