सीकर व चूरु मे सिलेंडर फटने से हादसा

सीकर।

             सीकर के शेखपुरा मौहल्ले स्थित कुरेशी क्वाटर्स के एक मकान में सुबह गैस सिलेंडर फटने के हादसे मे घायल हुए लोगों की संख्या एक दर्जन को पार कर गई है। जिनमे से चार गंभीर घायलों को जयपुर रैफर कर दिया गया है। बाकी का ईलाज सीकर के सरकारी अस्पताल मे जारी है। इस हादसे में जोरदार धमाके की आवाज के बाद आसपास की सभी बिल्डिंग थरथराई गई थी जिसके बाद अलाके में हजारों लोगों का हुजूम इकठ्ठा हो गया।मौके पर पुलिस मौजूद है।दमकल भी आग बुझाने में जुटी है.घटनास्थल से एक बच्चा भी नहीं मिल रहा है,जिसको खोजा जी रही है। हादसे की खबर पाते ही पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुभाष महरिया व सभापति जीवण खा तूरंत मोके पर पहुंच कर स्थिति को सम्भालने व घायलों को उपचार दिलवाने मे जुटे नजर आये।

         सीकर के अतिरिक्त चूरु शहर के सोती भवन के पास एक मकान मे भी गैस सिलेंडर फटने से पति-पत्नी नंदलाल जोशी व उमा जौशी गम्भीर रुप से घायल हो गये है। जिन्हे अस्पताल मे भर्ती करवाया गया है। हादसे मे मकान के खिड़की व दरवाजे के सीसे टूट गये एवं मकान को नुकसान पहुंचा है।

टिप्पणियाँ