सीजीएसटी अधीक्षक अक्षय शर्मा को रिश्वत लेते ऐसीबी ने गिरफ्तार किया।


सीकर।


           जयपुर और झुंझुनू एसीबी की टीम ने सीकर जिला मुख्यालय पर संयुक्त रुप से बड़ी कार्रवाई करते हुए सीजीएसटी सीकर के अधीक्षक अक्षय कुमार शर्मा और उसके दलाल सुरेश स्वामी को पचास हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. परिवादी मौहर सिंह गौड़ ने एसीबी को शिकायत दी थी की सीजीएसटी के अधीक्षक उनकी सुनील ट्रांसपोर्ट कंपनी के माल को रोकता है। और गाड़ियों का चालान भरने की धमकी देकर एक लाख रुपये मंथली की मांग कर रहा है।


                 झूंझुनू ऐसीबी के उप पुलिस अधीक्षक शब्बीर खान ने बताया कि परिवादी की शिकायत पर एसीबी की टीम ने इसका सत्यापन करवाया. सत्यापन में मामला सही पाए जाने पर एसीबी की झुंझुनू और जयपुर टीम ने दलाल व जीएसटी के अधीक्षक को पचास हजार की राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. एसीबी की टीम अब गिरफ्त में आए दोनों आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है।


टिप्पणियाँ