सीएए झड़पों के लिए केंद्र जिम्मेदार: येचुरी

नयी दिल्ली, ::  माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने सोमवार को दिल्ली में संशोधित नागरिकता अधिनियम को लेकर भड़की हिंसा के लिए केंद्र को जिम्मेदार ठहराया और सभी से शांति बनाए रखने की अपील की।


   उत्तर-पूर्व दिल्ली के जाफराबाद, मौजपुर और चांद बाग में संशोधित नागरिकता कानून को लेकर भड़की हिंसा में दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल के मारे जाने और कई लोगों के घायल होने को लेकर उन्होंने यह टिप्पणी की। प्रदर्शनकारियों ने कई मकानों, दुकानों और वाहनों को आग लगा दी और एक दूसरे पर पथराव किया।


येचुरी ने ट्वीट किया, ‘‘शांति बनाए रखने की अत्यधिक आवश्यकता है। हम सभी से अपील करते हैं कि वे अफवाहों या किसी प्रकार के उकसावे के शिकार न हों। शांति बनाए रखें। हालांकि, यह जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है जिसने बड़े भारतीय समुदाय की शिकायतों को दूर करने का कोई प्रयास नहीं किया।”


टिप्पणियाँ