संयुक्त राष्ट्र ने इजराइल-फलस्तीन संघर्ष के दो-राष्ट्र समाधान के समर्थन को दोहराया
संयुक्त राष्ट्र, :: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सोमवार को इजराइली-फलस्तीनी संघर्ष के दो राष्ट्र समाधान के लिए अपने समर्थन को दोहराया।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दशकों पुराने संघर्ष को हल करने के लिए तीन सप्ताह पहले एक योजना जारी किये जाने के बाद इस मुद्दे पर प्रेस को दिया सुरक्षा परिषद का यह पहला बयान है।
संयुक्त राष्ट्र के इस बयान को अमेरिका समेत परिषद के सभी 15 सदस्यों ने मंजूरी दी है। हालांकि इसमें ट्रंप की योजना का कोई जिक्र नहीं है।
संयुक्त राष्ट्र के बयान में ‘‘पिछले प्रासंगिक संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावों का जिक्र करते हुए और अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार’’ दो राष्ट्र समाधान के लिए परिषद के समर्थन का उल्लेख किया गया है।
गाजा पट्टी में इजराइल और इस्लामी जिहाद आतंकवादी समूह के बीच दो दिनों तक चले व्यापक संघर्ष के बीच यह बयान आया है।
ट्रंप ने जनवरी के आखिर में व्हाइट हाउस में बहुप्रतिक्षित इजराइल-फलस्तीन शांति योजना जारी की थी।
परिषद के प्रेस बयान में कहा गया है, ‘‘सभी पक्षों को न्यायपूर्ण, व्यापक और स्थायी शांति के लिए संभावनाओं को बनाए रखने के लिए दो-राष्ट्र समाधान की व्यवहार्यता को कमजोर करने से बचना चाहिए।’’
टिप्पणियाँ