साइ और हाकी इंडिया बनायेंगे हाई परफार्मेंस केंद्र

नयी दिल्ली, :: भारतीय खेल प्राधिकरण ओर हाकी इंडिया ने जूनियर और सब जूनियर खिलाड़ियों के लिये देश के सात शहरों में हाई परफार्मेंस केंद्र बनाने की घोषणा की ।


यह कदम ओलंपिक 2024 और 2028 के लिये प्रतिभाओं को तैयार करने के मकसद से उठाया गया है ।


दिल्ली के ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम पर राष्ट्रीय हाकी अकादमी, सुंदरगढ (ओडिशा), भोपाल और बेंगलुरू में साइ केंद्र अगले तीन महीने में शुरू हो जायेंगे जबकि बाकी तीन केंद्र अगले एक साल में शुरू होंगे ।


हाकी इंडिया और उसके हाई परफार्मेंस निदेशक इन पर नजर रखेंगे और खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के मौके भी दिये जायेंगे ।


ये अकादमियां खेलो इंडिया योजना के तहत शुरू की जायेगी ।


हाई परफार्मेंस हाकी केंद्र शुरू में इन सात जगहों पर खोले जायेंगे ।


1 . साइ केंद्र , बेंगलुरू


2 . मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम, दिल्ली


3 . साइ सुंदरगढ, ओडिशा


4 . साइ यूडीएमसीसी, भोपाल


5 . साइ एनएस एनईसी , इम्फाल


6 . बालेवाड़ी खेल परिसर, पुणे


7 . साइ केंद्र, रांची


टिप्पणियाँ