गाजियाबाद, :: हिंडन नहर के पास सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई । पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस उपाधीक्षक अंशु जैन ने कहा कि यह दुर्घटना शनिवार रात तब हुई जब वैशाली जा रही कार ने विपरीत दिशा से आ रही स्कूटर को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटर पर सवार सोनू और अशोक नामक दो लोग घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि चालक कार से नियंत्रण खो बैठा था और उसने एक राहगीर को भी टक्कर मार दी। राहगीर की मौके पर ही मौत हो गई।
डीएसपी ने बताया कि सड़क के डिवाइडर के पास राहगीर का खून से लथपथ शव पड़ा मिला। मृतक की पहचान रोहित के रूप में हुई।
वहीं, सोनू(26) और अशोक(25) को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने गाड़ी के नंबर प्लेट से मालिक का पता लगाया ।
डीएसपी ने बताया कि महिला को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
टिप्पणियाँ