सांविधिक बकाया मामला: बिड़ला ने की दूरसंचार सचिव से मुलाकात

नयी दिल्ली, :: वोडाफोन आइडिया के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने मंगलवार को दूरसंचार सचिव अंशु प्रकाश से मंगलवार को मुलाकात की। यह मुलाकात सांवधिक बकाये के भुगतान में चूक को लेकर बैंक गारंटी भुनाने पर सरकार के विचार करने की चर्चा के बीच हुई है।


बैठक के बाद बिड़ला ने कहा, ‘‘वह फिलहाल कुछ भी नहीं कह सकते।’’


बिड़ला की दूरसंचार सचिव के साथ बैठक करीब एक घंटे से अधिक चली। बैठक में वोडाफोन आइडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ रवीन्द्र टक्कर भी मौजूद थे।


यह पूछे जाने पर कि क्या वोडाफोन आइडिया लि. एजीआर (समायोजित सकल आय) भुगतान में चूक करेगी या फिर कंपनी ऋण शोधन की ओर बढ़ सकती है।


कंपनी ने सोमवार को अपने सांविधिक बकाए में से 2,500 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। जबकि इसी सपताह 1,000 करोड़ रुपये का भुगतान करने का वादा किया है।


हालांकि कंपनी ने अभी जितना भुगतान किया है, यह उस पर कुल बकाए के पांच प्रतिशत से भी कम है। दूरसंचार विभाग के अनुसार कंपनी पर करीब 53,000 करोड़ रुपये का सांविधिक बकाया है।


उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को वोडाफोन आइडिया से बकाये की वसूली के लिये कोई दंडात्मक कार्रवाई करने से दूरसंचार विभाग को मना करने से इनकार कर दिया।


उल्लेखनीय है कि बिड़ला ने दिसंबर में कहा था कि वोडाफोन आइडिया को अगर सांविधिक बकाये मामले में कोई राहत नहीं मिली, उसे बंद करनी पड़ सकती है। ‘‘अगर हमें कुछ नहीं मिला, तब मुझे लगता है कि वोडाफोन आइडिया की कहानी समाप्त हो जाएगी।’’


बकाया भुगतान नहीं करने के कारण दूरसंचार विभाग मोबाइल सेवा देने वाली कंपनियों की बैंक गारंटी भुनाने पर विचार कर रहा है। ये बैंक गारंटी कंपनियों ने दूरसंचार लाइसेंस लेते समय दी थी।


टिप्पणियाँ