सालभर से लापता लड़की नोएडा से बरामद

नोएडा, :: थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 9 से बीते एक साल से लापता एक किशोरी को थाना सेक्टर 20 पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस किशोरी का चिकित्सीय परीक्षण करवा रही है।


थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह चौहान ने बताया कि सेक्टर 9 से एक किशोरी एक वर्ष पहले लापता हो गई थी। मामले की जांच कर रही पुलिस ने आज किशोरी को सेक्टर 4 के पास से बरामद किया है। किशोरी का चिकित्सीय परीक्षण करवाया जा रहा है।


टिप्पणियाँ