रवि गुंडा पर लगा गैंगेस्टर एक्ट

चित्रकूट। रवि उर्फ गुंडा समेत पांच के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की हुई कार्यवाही। संगठित गिरोह बनाकर अपराध करने वालो में मचा हड़कंप।


   एसपी चित्रकूट अंकित मित्तल के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में  कर्वी कोतवाल अनिल कुमार सिंह द्वारा संगठित गिरोह बनाकर आर्थिक एवं भौतिक लाभ हेतु लोगो से मारपीट एवं लूटपाट  करनें वाले अभियुक्तो पर कानूनी शिकंजा कसा जा रहा है। जिस क्रम में रामू अग्रहरि पुत्र कामता अग्रहरि निवासी गंगाजी रोड शंकर बाजार कर्वी, बाबू खाँ पुत्र जिम्मा खाँ निवासी गाँधीगंज कर्वी, शिवम रैकवार पुत्र छूटकु रैकवार निवासी गोकुलपुर शंकर बाजार कर्वी, राकेश रैकवार पुत्र भाऊ रैकवार निवासी शंकर बाजार कर्वी व विश्वम्भर उर्फ रवि उर्फ गुण्डा पुत्र राममूरत निवासी कपसेठी थाना कोतवाली कर्वी के विरुद्ध 2/3 गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी।


    गौरतलब है कि कल भी 1 अपराधी के विरुद्ध गुंडा एक्ट और 4 के विरुद्ध मिनी गुंडा एक्ट की कार्यवाही की गई थी।


 


टिप्पणियाँ