राष्ट्रपति ने निर्भया मामले के दोषी विनय कुमार शर्मा की दया याचिका खारिज की

नयी दिल्ली,:: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने निर्भया सामूहिक बलात्कार एवं हत्या मामले में मृत्युदंड पाने वाले चार दोषियों में शामिल विनय कुमार शर्मा की दया याचिका खारिज कर दी है।


गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।


शर्मा के वकील ने बताया था कि उनके मुवक्किल ने बुधवार को राष्ट्रपति के सामने दया याचिका दायर की थी।


अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रपति ने यह दया याचिका खारिज कर दी है।


टिप्पणियाँ